गुरुवार, 6 अगस्त 2009

भाई प्रमोद उपाध्याय का यूँ चले जाना

अभी -अभी बहुत बुरी ख़बर मुझे मिली और मैं यहाँ लिखने बेठ गया हूँ । मेरा पूरा शरीर यहाँ तक कि दिमाग भी सुन्न पड़ गया है ।
श्री प्रमोद उपाध्याय कवि और नवगीतकार थे । देवास में रहते थे और हमारे बहुत दमदार साथी थे । अभी रात लगभग ११.५० बजे उनका ५९ वर्ष कि उम्र में निधन हो गया । बहुत बीमार थे । कल ही मैं उन्हें बॉम्बे हॉस्पिटल में दोपहर को भरती करवाकर आया । डॉ अस्मित चौधरी ने उनकी हालत पर चिंता जताई । पहले भी उन्हीं का इलाज चला था । आज याने ०६.०८.०९ को उनको डॉ ने डायलिसिस पर रखा था। आज भी शाम को ६ बजे मैं इंदौर से उनको देखकर आया था । उनके नव गीत बहुत ही उम्दा है। अभी मैं उनके बारे में ज्यादा कुछ लिखने की स्थिति में नहीं हूँ । उनका मुझसे बहुत प्रेम था । हमारा एक बहुत जिंदादिल साथी हमें छोड़ कर चला गया ।
उन्हें हमारी और से अश्रुपूरित shrddhanjali ।

लेबल: